यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम (UPSC IAS Syllabus) UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पे जारी किया जाता है। जिसके बारे हम विस्तार से पढ़ेंगे। सामान्यतः इंटरनेट पे बहुत सारी जानकारियां पड़ी हुई है लेकिन सबसे सही और सटीक जानकारीं के लिए आप विस्तार से जान सकते है UPSC के Exam Patterns, Overviews, और Syllabus के बारे में।
UPSC परीक्षा में मुख्यतः तीन चरण होते हैं:-
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
3. साक्षात्कार (Interview)
इन तीनो चरणों या परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा के आधार पर अलग-अलग पाठ्यक्रम (Syllabus) होते हैं जिनसे संभंधित प्रश्न ही परक्षा में पूछे जाते हैं, आइये विस्तार में जानते हैं की IAS बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं के पैटर्न और सिलेबस।
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination):-
UPSC Syllabus in Hindi प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, जो की कुल 400 अंक के होते हैं,
प्रथम प्रश्न पत्र (Paper I) – सामान्य अध्ययन I (General Studies I)
कुल अंक – 200
समय – 2 घंटे
प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन I) :- इस प्रश्न पत्र में एक प्रश्न 2 अंकों का होता जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार की होती है, जिसमे 4 विकल्प दिए जाते हैं, उम्मीदवार को किसी एक सही विकल्प का चयन करना होते है। यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग के आधार पर होती है, जिसमे प्रत्येक उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाते हैं यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होती है उम्मीदवार अपने सुविधा के अनुसार कोई भी भाषा का चयन कर सकता है।
यह परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है जिसमे केवल 33% अंक के साथ उत्तीर्ण करना होता है इस परीक्षा के अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं, परन्तु मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए इसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि पहले पाठ्यक्रम (Syllabus) को ध्यानपूर्वक समझ लें उसके बाद अध्ययन करें।
प्रथम प्रश्न पत्र (Paper I) का पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं। (Current Events of National and International Importance.)
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन। (History of India and Indian National Movement.)
- भारत व विश्व भूगोल – भारत तथा विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, व आर्थिक भूगोल। (Indian and World Geography – Physical, Social, Economical Geography of India and the World.)
- भारतीय राजतन्त्र व शासन – संविधान, राजनितिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक निति तथा अधिकार सम्बन्धी मुद्दे आदि। (Indian Polity and Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, public Policy, Rights Issues, etc.)
- आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जान सांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गयी पहल आदि। (Economic and Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.)
- पर्यावरण पारिस्थिकी, जैव विविधता तथा जलवायु परिवर्तन पर सामान्य तथा ज्वलंत मुद्दे आदि। (General and burning Issues on Environmental Ecology, Bio-diversity, Climate Change etc.)
- सामान्य विज्ञानं (General Science.)
द्वितीय प्रश्न पत्र (Paper II) सामान्य अध्ययन II या CSAT (General Studies II) or (Civil Services Aptitude Test CSAT)
कुल अंक – 200
समय – 2 घंटे
द्वितीय प्रश्न पत्र 2 सामान्य अध्ययन II को CSAT भी कहा जाता है, इस प्रश्न पत्र में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की हर एक प्रश्न 2.5 अंक होता है, यह प्रश्न पत्र भी वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है, इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है
द्वितीय प्रश्न पत्र (Paper II) का पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- बोध गम्यता (Comprehension.)
- संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिगत कौशल (Interpersonal Skills including Communication skills.)
- तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical Reasoning and Analytical Ability.)
- निर्णय लेना तथा समस्या समाधान (Decision Making and Problem Solving.)
- सामान्य मानसिक योग्यता (General Mental Ability.)
- बेसिक सक्रियाएँ, संख्याएं और उनके सम्बन्ध, विस्तार क्रम आदि (दसवीं कक्षा के अस्तर का) (Basic Operations, Numbers and their Relations, Orders of Expansions etc.) (Class X Level)
- आंकड़ों का निर्वाचन (चार्ट, ग्राफ, टेबल, आकड़ों की प्राप्तता आदि) [Data Interpretation (Charts Graphs Tables, Data Sufficiency etc.) (Class X level) and others NCERT books.]
SSC CHSL Recruitment 2023 Read More
2. मुख्य परीक्षा (Mains Examinations):-
UPSC Syllabus in Hindi मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होती है जो की कुल 1750 अंकों की होती है, इसमें 9 प्रश्न पत्र होते हैं जिसमे 2 पेपर (Paper A और Paper B) क्वालिफाइंग पेपर होते हैं तथा शेष 7 पेपरों के अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं, यह परीक्षा वर्णात्मक होती है जिसमे उम्मीदवारों से उत्तर लिखित रूप में लिया जता है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लेखन कला का परिक्षण लिया जाता है।
प्रत्येक पेपर 250 अंकों के होते हैं जिसमे 3-3 घंटे का समय दिया जाता है, अतः उम्मीदवारों को समयानुसार परीक्षा समाप्त करने की सलाह दी जाती है।
मुख्या परीक्षा पाठ्यक्रम (Mains Exam Syllabus):-
क्वालीफाइंग पेपर :-
UPSC Syllabus in Hindi पेपर (A) और पेपर (B), UPSC CSE मुख्य परीक्षा के मेरिट लिस्ट में इन दोनों पेपर के अंक नहीं जोड़े जाते परन्तु पेपर (A) और पेपर (B) को 90 अंक यानि 30% के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
पेपर A – भारतीय भाषा (Indian Language):-
कुल अंक – 300
समय – 3 घंटे
UPSC Syllabus in Hindi में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भारतीय भाषाओँ में से किसी एक भाषा का चयन, पेपर A के लिए किया जाता है। यह प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं होता जो मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, व सिक्किम में रहते हैं। इस प्रश्न पत्र में क्वालीफाइंग अंक 90 अर्थात 30% है।
पेपर A का पाठ्यक्रम (Syllabus of Paper A):-
- बोधगम्यता (Comprehensibility).
- संछिप्त लेखन (Precis Writing).
- शब्द प्रयोग व शब्द भंडार (Usage and Vocabulary).
- संछिप्त लेख (Short Essay).
- अनुवाद, अंग्रेजी से भारतीय भाषा या भारतीय भाषा से अंग्रेजी (Translation from English to the Indian Language and vice-versa).
पेपर B – अंग्रेजी भाषा (Indian Language):-
कुल अंक – 300
समय – 3 घंटे
UPSC Syllabus in Hindi में पेपर B का क्वालीफाइंग अंक 75 अर्थात 25% होता है।
पेपर B का पाठ्यक्रम (Syllabus of Paper B):-
- बोधगम्यता (Comprehensibility).
- संछिप्त लेखन (Precis Writing).
- शब्द प्रयोग व शब्द भंडार (Usage and Vocabulary).
- संछिप्त लेख (Short Essay).
प्रश्न पत्र 1 – निबंध लेखन (Paper I – Essay Writing):-
कुल अंक – 250
समय – 2 घंटे
इस पेपर में उम्मीदवारों को दिए गए विषयों पर निबंध लिखना होता है। इस पेपर में उम्मीदवार को 2 Section दिए जाते हैं, [Section (A) और Section (B)] Section A में 4 विषय विकल्प के रूप में दिए जाते हैं जिसमें से किसी 1 विषय को चुन कर उसपर निबंध लिखना होता है, विषय कोई भी दिया जा सकता है। Section A से एक और Section B से एक निबंध कुल मिलकर उम्मीदवार को 2 निबंध लिखना होता है। प्रत्येक निबंध 125 अंक का होता है।
प्रश्न पत्र 2 – सामान्य अध्ययन II (Paper I – General Studies I):-
कुल अंक – 250
समय – 3 घंटे
पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- भारतीय विरासत और सांस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society).
प्रश्न पत्र 3 – सामान्य अध्ययन II (Paper II – General Studies II)
कुल अंक – 250
समय – 3 घंटे
पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- शासन व्यवस्था, संविधान, शासन-प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International Relation).
प्रश्न पत्र 4 – सामान्य अध्ययन III (Paper III – General Studies III)
कुल अंक – 250
समय – 3 घंटे
पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन (Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management).
प्रश्न पत्र 5 – सामान्य अध्ययन IV (Paper IV – General Studies IV)
कुल अंक – 200
समय – 3 घंटे
पाठ्यक्रम (Syllabus):-
- निति शास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि (Ethics, Integrity and Aptitude).
प्रश्न पत्र 6 – वैकल्पिक विषय I (Paper VI – Optional Subject I)
कुल अंक – 250
समय – 3 घंटे
प्रश्न पत्र 7 – वैकल्पिक विषय II (Paper VII – Optional Subject II)
कुल अंक – 250
समय – 3 घंटे
प्रश्न पत्र VI और प्रश्न पत्र VII में उम्मीदवारों को एक सूचि दी जाती है जो कि 51 विषयों कि होती है, इस सूचि में से किसी एक विषय का चयन करना होता है जिसके आधार पर वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्रों में से प्रश्न पूछे जाते हैं।
SSC CHSL Recruitment 2023 Read More
साक्षात्कार (Interview):-
UPSC Syllabus in Hindi में ऐसा कहा जाता है कि इंटरव्यू UPSC परीक्षा का सबसे कठिन और अंतिम चरण होता है, इस चरण में उम्मीदवारों से बौद्धिक ज्ञान तथा बुद्धि तत्परता और सोचने समकझने कि क्षमता का परीक्षण लिया जाता है, क्योंकि उम्मीदवारों के लेखन कला व शिक्षा सम्बन्धी प्रश्नो का परिक्षण प्रारंभिक व मुख्या परीक्षा में लिया जा चूका होता है।
इस चरण में उम्मीदवार द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए भरे गए विस्तृत आवेदन फॉर्म (Detailed Application Form) DAF से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, कि आवेदक अपने बारे में कितना जनता है, और उसमे उसकी तार्किक क्षमता (Mental Ability), सोचने कि शक्ति (Thinking Power), किसी विषय पर उसके विचार, या किसी संकट एवं समस्या को देखने की नजरिया आदि का परिक्षण लिया जाता है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का परिक्षण करना बोर्ड के सदस्यों (Board Members) का मुख्य उद्देश्य होता है।
Q. 1 – UPSC प्रिलिम्स में कितने पेपर होते हैं ?
Ans – UPSC Syllabus in Hindi में प्रिलिम्स में 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है, और दूसरा पेपर CSAT का होता है जिसे सामान्य अध्ययन 2 भी कहते हैं।
Q. 2 – UPSC में इंग्लिश जरुरी हे क्या ?
Ans – UPSC Syllabus in Hindi में जैसा की आप जानते होंगे अंग्रेजी केवल 1 पेपर के लिए जरुरी होता है जो कि मुख्या परीक्षा का भाग होता है, जो कि क्वालीफाईंग मात्र होता है इस पेपर का अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है लेकिन उसको पास करना आवश्यक होता है।
Q. 3 – UPSC का पहला पेपर क्या है ?
Ans – UPSC Syllabus in Hindi में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Examination) में पहला पेपर सामान्य अध्ययन I होता है जो कि 200 अंक का वैकल्पिक टाइप प्रश्न पत्र होता है, और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में पहला पेपर निबंध (Essay) का होता है।
Q. 4 – UPSC एग्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
Ans – UPSC Syllabus in Hindi में Click here इस लिंक पर क्लिक करके आप विस्तार से जान सकते हैं।
Q. 5 – UPSC में कुल कितने अंक होते हैं ?
Ans – UPSC Syllabus in Hindi में प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2 पेपर 400 अंक होते हैं जिसमे से पहले पेपर में 33% अंक से पास होना आवश्यक होता है। UPSC में मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंक का होता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक Click here पर जा सकते हैं।
SSC CHSL Recruitment 2023 Read More